फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
वैशाली सेक्टर-एक में गुरुवार को बदमाश एक फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान उड़ा ले गए। पीड़ित दंपति दफ्तर गया हुआ था;
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-एक में गुरुवार को बदमाश एक फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान उड़ा ले गए। पीड़ित दंपति दफ्तर गया हुआ था। रात में घर लौटा तो चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वसुंधरा सेक्टर-एक में धनश्याम रस्तोगी अपनी पत्नी नेहा के साथ रहते हैं। दोनों एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। धनश्याम के अनुसार गुरुवार की सुबह वह और उनकी पत्नी दफ्तर चले गए। रात में आठ बजे लौटेए तो देखा फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।
अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहनेए नकदी व घरेलू सामान गायब थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसापास के लोगों से पूछताछ की, मगर बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद धनश्याम ने इंदिरापुरम थाने में मामले में शिकायत दी। सीओ इंदिरापुरम डा. आरके मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रेकी कर वारदात को अंजाम दियापीड़ित का कहना है कि वह और उनकी पत्नी सुबह दफ्तर चले जाते हैं और रात आठ बजे के करीब लौटते हैं। ऐसे में बदमाशों ने उनके आने.जाने के समय की रेकी की थी। इसी वजह से उनके आने से पहले वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। पड़ोसियों को नहीं लगी भनकमौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ कीए मगर पड़ोसियों ने घटना के बारे में जानकारी से इंकार कर दिया। पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें चोरी की भनक नहीं लगी। साथ ही घर के आसपास से कोई संदिग्ध देखा। ऐसे में बदमाश पूरी तरह से पड़ोसियों पर नजर बनाए हुए थे।