तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 283 अंक निफ़्टी 86 अंक लूढ़का

 अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, यूटिलिटी, धातु, आईटी, पावर और बैंकिंग जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण आज शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई;

Update: 2021-06-23 17:42 GMT

मुंबई।  अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, यूटिलिटी, धातु, आईटी, पावर और बैंकिंग जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण आज शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.63 अंक टूटकर 52306.08 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 50.80 अंक उतर कर 15686.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली की तरह है छोटी और मझौली कंपनियों में भी मुनाफावसूली देखी गई जिससे बीएसई का मिड कैप 0.26 फीसदी टूटकर 22434.65 अंक पर और स्मॉल कैप 0.43प्रतिशत टूटकर 24952.62 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल अधिकांश समूहों में गिरावट दर्ज की गई जिसमें तेल एवं गैस 1.21फीसदी, यूटिलिटी 1.18फीसदी, धातु 1.05 प्रतिशत, एनर्जी 0.97 प्रतिशत, टेक 0.86 प्रतिशत, आईटी 0.83 प्रतिशत, पावर 0.77 प्रतिशत, बैंकिंग 0.62 प्रतिशत और वित 0.50प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वाले समूहों में ऑटो 0.49 प्रतिशत और सीजी 0.89 प्रतिशत शामिल है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिश्रित रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.79 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डेक्स 0.36 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.03 प्रतिशत टूट गया।

Tags:    

Similar News