ब्राजील की जेल में दंगा, कम से कम 50 कैदी मारे गए
ब्रासीलिया ! ब्राजील में अमाजोनास राज्य के मनाउस शहर की जेल में कल रात कैदियों के दो गुटों के बीच भड़के दंगों में कम से कम 50 कैदियाें की मौत हो गई ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-02 21:05 GMT
ब्रासीलिया ! ब्राजील में अमाजोनास राज्य के मनाउस शहर की जेल में कल रात कैदियों के दो गुटों के बीच भड़के दंगों में कम से कम 50 कैदियाें की मौत हो गई । सुरक्षा अधिकारियोें ने अाज यह जानकारी दी।
राज्य के सुरक्षा प्रमुख सर्जियो फाेंटेस ने बताया कि उन्हें इन दंगों में और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है।
गौरतलब है कि ब्राजील में जेलाें की हालत बहुत खराब है और यहां की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे जाते हैं जिसकी वजह से गुटबाजी के वर्चस्व को लेकर जेलाें में दंगे होना आम बात है।