एनबीए ऑल स्टार गेम के दौरान ब्राएंट को सम्मानित किया जाएगा
एनबीए के मरहूम सुपरस्टार कोबे ब्राएंट को अगले महीने शिकागो में होने वाले ऑल स्टार गेम के दौरान सम्मानित किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-31 17:51 GMT
लॉस एंजेलिस। एनबीए के मरहूम सुपरस्टार कोबे ब्राएंट को अगले महीने शिकागो में होने वाले ऑल स्टार गेम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। बीबीसी के मुताबिक ब्राएंट की याद में एनबीए ने फोर क्वार्टर फारमेट लागू करने का फैसला किया है।
पांच बार के एनबीए चैम्पियन ब्राएंट की बीते रविवार को केलीफोर्निया में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। कोबे अपनी बेटी के साथ अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर में कहीं जा रहे थे, जब वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।