बीपीएल कार्ड धारकों का दोबारा होगा सर्वे
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री कणदेव कम्बोज ने कहा कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों का दोबारा से सर्वे किया जाएगा.....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-17 12:34 GMT
फरीदाबाद। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री कणदेव कम्बोज ने कहा कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों का दोबारा से सर्वे किया जाएगा, जिसमें नंबर सिस्टम को लागू किया जाएगा। सबसे कम नंबर वाले को ही बीपीएल श्रेणी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्डों को आधार से लिंक किया जा रहा है।
इसके तहत प्रदेश में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जो 5 प्रतिशत राशन कार्ड धारक बचे हैं, उन्हें भी जल्द आधार से लिंक किया जाएगा। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि शायद ऐसा भी हो सकता है कि वो 5 प्रतिशत राशन कार्ड धरातल पर हो ही नहीं या फिर वे प्रवासी परिवारों के राशन कार्ड हो सकते हैं, जो अब सूची अनुसार नहीं आ रहे हैं।