मुंबई में बीपीसीएल की रिफाइनरी में विस्फोट, कई घायल
मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक रिफाइनरी में भयावह आग लगने के बाद कई जोरदार विस्फोट हुए;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-08 18:12 GMT
मुंबई। मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक रिफाइनरी में भयावह आग लगने के बाद कई जोरदार विस्फोट हुए।
आग पर काबू पाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल गाड़िया और पांच बड़े टैंकर लगे हुए हैं। आग की वजह से कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है।
संयंत्र के भीतर कई मजदूर फंसे हुए हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दुर्घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है।
बीपीसीएल संयंत्र के पास कई आवासीय कॉलोनियां व झुग्गी बस्तियां हैं।