सहारनपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या की
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में पुलिस ने युवती की हत्या करने वाले उसके अाशिक को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 14:05 GMT
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में पुलिस ने युवती की हत्या करने वाले उसके अाशिक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आज यहां बताया कि जयकुमार पिछले साल 12 दिसंबर को अलीपुरा गांव निवासी एक युवती को घर से भगा ले गया था।
पिछली 17 फरवरी को उसने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को उत्तराखंड के रूड़की में गंगनहर में फेंक दिया था।
उन्होने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि 17 फरवरी को कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को गंगनहर के निकट घूमते टहलते देखा था।
22 फरवरी को मंगलोर पुलिस ने इस युवती के शव को नहर से बरामद कर लिया था। पुलिस और परिजनों ने फोटो और उससे मिले सामान के आधार पर इसकी पुष्टि की।
पुलिस ने बताया कि प्रेमी युवक ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या की थी।