वकील की हत्या के विरोध में प्रतापगढ़ के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले में अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में आज प्रतापगढ़ जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 12:21 GMT
प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले में अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में आज प्रतापगढ़ जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।
पुलिस के अनुसार घटना से आक्रोशित वकीलों ने कचेहरी गेट पर धरना देकर लगभग एक घण्टे तक सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया।
गौरतलब है कि कल इलाहाबाद जिले में अदालत जाते समय रास्ते में अधिवक्ता राजेश की मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।