मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर : सोलंकी दूसरे दौर में

गौरव सोलंकी ने मंगलवार से शुरू हुए मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई है।;

Update: 2020-03-03 18:01 GMT

अम्मान | गौरव सोलंकी ने मंगलवार से शुरू हुए मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई है। सोलंकी ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर के मैच में सोलंकी ने किर्गिस्तान के अकिलबेक युलू इसेनबेक को 5-0 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका सामना उजबेकिस्तान के मिराजिजबेक मिराजखालीलोव से होगा।

पहले दो दौर में सोलंकी ने अपनी अक्रामकता और बेहतरीन फुटवर्क से विपक्षी खिलाड़ी को हावी नहीं होने दिया। तीसरे दौर में जरूर अकिलबेक ने वापसी कर सोलंकी पर सही जगह कुछ पंच मारे लेकिन इस दौर में भारतीय खिलाड़ी ने अपने डिफेंस का भी अच्छा परिचय देते हुए अंक लिए।

Full View

Tags:    

Similar News