बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन आज ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए
By : एजेंसी
Update: 2019-07-23 18:12 GMT
लंदन। पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन आज ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए। जॉनसन की जीत शानदार रही और उन्होंने 92,153 वोट हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट महज 46,656 वोटों पर सिमट गए।
अपना भाषण देते हुए जॉनसन ने हंट के उत्कृष्ट विचारों की प्रशंसा की। इसी के साथ उन्होंने थेरेसा मे को भी बधाई दी, जिनके वह लंबे समय से आलोचक भी रहे हैं।
जॉनसन ने कहा, "धन्यवाद थेरेसा, उनके मंत्रिमंडल में यह सेवा करने का सौभाग्य है।"