कोलकाता में सरकारी अस्पताल, यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी

पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक सरकारी अस्पताल और एक प्रमुख यूनिवर्सिटी को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कोलकाता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है;

Update: 2024-06-18 16:24 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक सरकारी अस्पताल और एक प्रमुख यूनिवर्सिटी को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कोलकाता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कोलकाता स्थित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और शहर के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित रबिंद्र भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आज अलग-अलग ईमेल मिले जिनमें दोनों संस्थानों में टाइमर बम होने के दावे किये गये थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी विश्वविद्यालय को भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते उन जगहों पर पहुंचे जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

खबर लिखे जाने तक कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि अभी पुलिस ने ईमेल से मिली धमकियों को अफवाह करार नहीं दिया है।

पुलिस धमकी भेजने वाले ईमेल एड्रेस के आधार पर आरोपी का पता लगाने में जुट गई है।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News