मेरे लिए मेरी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य बॉलीवुड नहीं : वर्तिका सिंह

मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं वर्तिका सिंह का कहना है कि बॉलीवुड में प्रवेश करना उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य नहीं;

Update: 2019-12-01 12:29 GMT

मुंबई। मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं वर्तिका सिंह का कहना है कि बॉलीवुड में प्रवेश करना उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य नहीं है।

वर्तिका ने कहा, "मैं बॉलीवुड का मौका नहीं छोड़ना चाहूंगी, लेकिन बॉलीवुड ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य नहीं है।"

वर्तिका ने हाल ही में मिस दिवा यूनिवर्स 2019 का ताज अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह 8 दिसंबर को जॉर्जिया के अटलांटा में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 68वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वर्तिका ने कहा, "मेरे लिए सिर्फ जीतना ही सबकुछ नहीं है, लेकिन देश को बीते 19 साल में मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला है। मैं इस लंबे अंतराल को खत्म करना चाहती हूं। मेरे पिताजी ने मुझे बताया कि लोगों को अपने देश की सेवा करने के लिए कई अवसर मिलते हैं और यह मेरा अवसर है कि मैं अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा से अपने राष्ट्र की सेवा करूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह सिर्फ खुद लिए नहीं, बल्कि देश के लिए करूं।"

उन्होंने अपना विचार जूम चैनल पर प्रसारित होने वाले चैट शो 'बाई इन्वाइट ओनली' में व्यक्त किए।

Full View

Tags:    

Similar News