कुएं से एक बच्चे का शव बरामद

बिहार के वैशाली जिले में सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधि नरेंद्र गांव में पुलिस ने आज कुएं से एक आठ साल के बच्चे का शव बरामद किया।;

Update: 2019-10-20 14:51 GMT

हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधि नरेंद्र गांव में पुलिस ने आज कुएं से एक आठ साल के बच्चे का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों ने कल से लापता एक बच्चे का शव कुएं में देखा और इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी गांव के समर कुमार (08) के रूप में की गई है। वह कल घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवतः वह खेलने के क्रम में कुएं में गिर गया होगा, जिससे डूबकर उसकी मौत ही गई।

Full View

Tags:    

Similar News