सफाई और सौंदर्यीकरण से पहले लगाया बोर्ड, शिकायत पर हटाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो गांवों में तालाब की सफाई से पहले ठेकेदार ने लगा दिया बोर्ड

Update: 2023-06-21 06:55 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा और भोला रावल के दो तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने से पहले ही बोर्ड लगा दिए। मामले की शिकायत हुई तो प्राधिकरण ने बोर्ड हटा दिए। प्राधिकरण का कहना है कि तालाबों की सफाई का काम चल रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वैदपुरा और भोला रावल के दो तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण का ठेका 76 लाख रुपये में छोड़ा था। अभी तालाबों की सफाई का काम शुरू नहीं हुआ, लेकिन ठेकेदार ने बोर्ड लगा दिया कि 22 मई से काम शुरू कर दिया गया है। चार अगस्त तक काम पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा से पहले ही बोर्ड लगा दिए।

गांव सुनपुरा के निवासी प्रदीप दहलिया ने इस मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकण से की। उन्होंने शिकायत में बताया कि काम शुरू किए बिना ही भुगतान की तैयारी शुरू हो गई। इस शिकायत के बाद ठेकेदार ने साइट से बोर्ड को हटा दिया। इस बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा की गई गलती की शिकायत मिली है।

बोर्ड हटा दिया गया है और काम जल्द शुरू होगा।

Full View

Tags:    

Similar News