ब्लू व्हेल चुनौती : गोवा पुलिस ने माता-पिता को सलाह जारी की
केरल व महाराष्ट्र में ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए दो युवाओं की आत्महत्या को देखते हुए गोवा पुलिस को ऑनलाइन गेम खेलने पर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता के लिए सलाह जारी करने को बाध्य होना पड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-19 00:27 GMT
पणजी। केरल व महाराष्ट्र में ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए दो युवाओं की आत्महत्या को देखते हुए गोवा पुलिस को ऑनलाइन गेम खेलने पर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता के लिए सलाह जारी करने को बाध्य होना पड़ा है। अपराध शाखा ने यह सलाह देर गुरुवार जारी किया। इसमें माता-पिता को बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटरों व मोबाइल फोन में अपने नियंत्रण के लिए साफ्टवेयर डालने को कहा गया है। साथ ही एप के इस्तेमाल को सीमित करने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप द्वारा जारी सलाह में कहा कि जिन बच्चों ने खेल खेलना शुरू किया है वे अवसाद में हैं या आत्महत्या कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के व्यवहार में बदलाव को पहचानें जो अवसाद या किसी दूसरी मानसिक समस्या के बारे में इंगित करता हो।