गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

राजस्थान में जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र के नींदड़ गांव में नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित करेगी।;

Update: 2019-09-29 10:30 GMT

जयपुर । राजस्थान में जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र के नींदड़ गांव में नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित करेगी।

समिति के अध्यक्ष कैलाश बोहरा ने आज बताया कि ‘जमीन समाधि सत्याग्रह’ आंदोलन के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर नींदड़ गांव के छिलांवाली ढाणी के कबीर आश्रम में सुबह साढ़े नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक डा़ नगेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में रक्तदान किया जायेगा। उन्होंने बताया वर्ष 2017 में जयपुर विकास प्राधिकरण ने आवासीय योजना के तहत नींदड़ गांव की 1250 भूमि अवाप्त करने का प्रयास किया था जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन करके प्राधिकरण के प्रयास को विफल कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News