काबुल में दो ब्लास्ट, 4 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक को बाद एक दो धमाके हुए;

Update: 2018-04-30 10:48 GMT

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक को बाद एक दो धमाके हुए। पहले धमाके के बाद लोग पीड़ितों  की सहायता कर रहे थे  इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरा धमाका भी हुआ है।  पुलिस और रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों की माने तो इस धमाके में चार लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हो गए हैं। 

आपको बता दें कि दूसरा विस्फोट अफगानिस्तान के काबुल में तब हुआ जब  लोग पहले विस्फोट के पीड़ितों की सहायता कर रहे थे। विस्फोट एनडीएस कार्यालय के करीब हुआ। 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक मतदाता पंजीकरण केन्द्र के बाहर एक भीषण विस्फोट में 60 लोगों की मौत हो गई थी।
 

Tags:    

Similar News