भाजयुमो ने अटल भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ने युवाओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

Update: 2022-12-29 04:16 GMT

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा स्थित जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा व वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा (किसान मोर्चा) सत्येंद्र सिसोदिया रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवा तरुणाई को संदेश दिया कि जनमानस से संवाद करने के लिए अटल जी की अविश्वसनीय वाकपटुता देश के लिए प्रेरणा रही हैं अटल जी के जीवन से श्रोताओं को प्रेरणा लेने के लिए कहा उन्होंने विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अटल जी एवं नरेंद्र मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएन समूह के चेयरमैन बी.एल गुप्ता ने युवाओं में मोदी एवं उनके द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाई देता है। कार्यक्रम के जिला प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो प्रवीण भड़ाना ने कहा कि आज का युवा नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल अभियान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।

जिलाध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने कहा भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई का जीवन अनुकरणीय है, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अटल डिबेटिंग क्लब के माध्यम से उनका सम्मान करने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा है।

भाषण प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषय पर अपना वक्त दिया जिले भर से 400 छात्र-छात्राएं व युवाओं ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस अटल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रगति वर्मा, द्वितीय स्थान पर नीरज सरपंच, तृतीय स्थान कुमारी क्षमा को प्राप्त हुआ।

तीनों विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अब विजय प्रतिभागियों को क्षेत्र एवं प्रदेश स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Full View

Tags:    

Similar News