भाजपा की जीत से राज्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा: नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से राज्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।;

Update: 2017-12-19 17:57 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से राज्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पटनायक ने मीडिया से कहा, "मुझे ओडिशा में इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। मुझे नहीं लगता कि राज्य में बहुत ही अच्छी तरह काम कर रहे हमारे विकास कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं के कारण बीजू जनता दल को किसी तरह की टक्कर मिलेगी।"

मुख्यमंत्री ने बारगढ़ जिले के बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी उप-चुनाव पर होने वाले संभावित प्रभाव से भी इनकार कर दिया। बीजद अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। 

उन्होंने कहा, "मैं दोबारा कह सकता हूं कि हम कभी भी चुनाव के लिए तैयार हैं।"पटनायक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई दी थी। 

Tags:    

Similar News