नीतीश के संयोजक बनने से इनकार पर भाजपा का तंज : सरकार का दूर-दूर तक पता नहीं और यह उठा-पटक

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार को लेकर भाजपा ने जोरदार तंज कसा है;

Update: 2024-01-14 09:06 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार को लेकर भाजपा ने जोरदार तंज कसा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां शनिवार को कहा कि सरकार का दूर -दूर तक पता नहीं और यह उठा-पटक।

भाजपा नेता और पटना साहिब के सांसद प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, "मुझे ये बताइए कि संयोजक बनाए जाने का ऑफर सीरियस था क्या? अगर सीरियस था तो पहले क्यों दिया गया और यदि नॉन सीरियस नहीं था तो अभी क्यों दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त मुझे एक मुहावरा याद आ रह है, बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।"

पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने की संभावना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "यह आप मुझसे नहीं खुद उन्हीं से जाकर पूछिए। कभी-कभी मुझे हंसी आती है कि ये कैसा गठबंधन है? वैकेंसी है नहीं, कौन जीतने वाला है, इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन उठा-पटक किस बात को लेकर हो रही है, संयोजक किसको बनाएंगे? कौन विरोध करेगा? कौन वीटो लगाएगा और कौन गिराएगा? ये सब सरकार बनाने के समय कुछ होता तो फिर भी बात समझ में आती। सरकार का दूर-दूर तक पता नहीं है, और ये उठा-पटक।"

Full View

Tags:    

Similar News