भाजपा की पहली प्राथमिकता जनसेवा: सबनानी

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा है कि भाजपा एक राजनीतिक दल अवश्य है, लेकिन वह सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती।;

Update: 2020-09-14 16:21 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा है कि भाजपा एक राजनीतिक दल अवश्य है, लेकिन वह सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती। पार्टी की पहली प्राथमिकता जनसेवा है और राजनीति उसका माध्यम है।

भाजपा की आज यहां जारी विज्ञप्ति में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने यह बात कोरोना संकट के समय सांसदों द्वारा किए गए कार्यों से संबंधित एक सर्वे में इंदौर सांसद शंकर लालवानी के देश में प्रथम एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के तृतीय आने पर उन्हें बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा एवं श्री लालवानी ने कोरोना संकट के दौर में किए गए अपने कामों से इसी तथ्य को फिर से प्रमाणित किया है।

श्री सबनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोरोना संकट की भयावहता का सटीक अनुमान लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए मानसिक रूप से तैयार करना शुरू कर दिया था। कोरोना संकट को सेवा के एक अवसर में देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने लॉकडाउन शुरू होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं की फौज को पीड़ितों की मदद के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के खतरों की परवाह न करते हुए करोड़ों लोगों को भोजन, राशन, आवास, दवाएं उपलब्ध कराई और समाज के सक्षम लोगों को पीएम केयर फंड में दान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता स्वयं भी संक्रमित हो गए और अपना जीवन पीड़ितों की सेवा पर बलिदान कर दिया।

श्री सबनानी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए श्री शर्मा एवं श्री लालवानी ने एक सांसद के रूप में अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वाह किया। जिस समय संक्रमित बस्तियों में जाना खतरे से खाली नहीं था, उस समय श्री शर्मा एवं श्री लालवानी न सिर्फ इन बस्तियों में गए, बल्कि उन्होंने वहां चल रहे सेवाकार्यों की देखरेख की और लोगों को महामारी के खतरों से जागरूक करने का प्रयास किया।

Full View

Tags:    

Similar News