ईवीएम में गड़बड़ी और पैसे की ताकत से जीती भाजपा: हार्दिक पटेल

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं और हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. कांग्रेस के साथ पूरे विपक्ष को इवीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ;

Update: 2017-12-18 17:09 GMT

गुजरात। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं और हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. कांग्रेस के साथ पूरे विपक्ष को इवीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हार्दिक ने कहा मैंने कहा था कि कोई ईवीएम पर शक न करे इसलिए ऐसा माहौल बनाया गया था.

हार्दिक पटेल ने कहा कि सूरत की वारछा रोड सीट पर 1 लाख पटेल वोटर हैं, लेकिन वहां इतना क्राउड होने के बाद भी हारे तो यह सवाल उठता है. हमारा आंदोलन वापस नहीं होगा। भाजपा पैसे के जोर से जीती है. मैंने कहा था कि ईवीएम की मदद से बीजेपी 100 से अधिक सीट लेकर आएगी, जबकि कांग्रेस को 80 से 82 सीट मिलेंगी.

There has been tampering in EVMs in Surat,Rajkot and Ahmedabad, hence the gap is very less wherever tampering happened. EVMs are hackable: Hardik Patel pic.twitter.com/cPNaItPrbw

— ANI (@ANI) December 18, 2017

Tags:    

Similar News