भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर 7 जून को जयपुर में करेगी प्रदर्शन
राजस्थान में भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी सात जून को राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-24 10:50 GMT
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी सात जून को राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योजना भवन में करोड़ों रुपए एवं सोना बरामद होने सहित भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी सात जून को जयपुर में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान शासन सचिवालय का घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शन को और बड़ा किया जायेगा।
श्री राठौड़ ने राज्य सरकार पर संस्थागत भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर सप्ताह एक-एक बिन्दु उठाकर उसे बेनकाब किया जायेगा।