भाजपा जन जन को देगी जनकल्याणकारी बजट की जानकारी : राधा मोहन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है;
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसकी जानकारी जन जन तक पहुंचाने का काम पार्टी करेगी।
श्री सिंह ने शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट ने देश को दिशा देने में सकारात्मक भूमिका निभाई है। बजट में लोक कल्याण और गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आर्थिक और सामाजिक उत्थान का खाका खींचा गया है। इस जनकल्याणकारी बजट की जानकारी लेकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम सभी को करना है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कि बजट को लेकर पार्टी द्वारा तय की गई संगोष्ठियों, सम्मेलनों इत्यादि कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता हो, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कर कार्य किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए बजट के एक-एक बिन्दु को एक-एक नागरिक तक पहुंचाना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्णता के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सके और आर्थिक व सामरिक दृष्टि से शक्ति सम्पन्न भारत के नवनिर्माण में समग्र रूप से जुट सकें।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों पर जोर देते हुये कहा कि मण्डल स्तर तक बैठकों के माध्यम से पार्टी की रणनीति बूथ के कार्यकर्ताओं तक पहुंची है। आगामी दिनो में पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ ही केन्द्र सरकार के लोककल्याणकारी बजट जन-जन की उन्नति से राष्ट्रोन्नति के दस्तावेज को लोक दरबार में पार्टी प्रस्तुत करेगी। जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा चुकी है।