पिछले पांच वर्षों में खर्च की गयी राशि का पूरा हिसाब देगी भाजपा: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव में पिछले पांच वर्षों के दौरान खर्च की गयी राशि का पूरा हिसाब देग;
बागलकोट। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव में पिछले पांच वर्षों के दौरान खर्च की गयी राशि का पूरा हिसाब देगी।
शाह ने हुंगुड निर्वाचन क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार पांच साल के दौरान व्यय किये गये रुपयों का ब्योरा देगी।”
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय मुद्दों पर किये गये सवालों के संदर्भ में कहा,“ चूंकि यह विधानसभा का चुनाव है, इसलिए श्री गांधी को यह विस्तार से बताना चाहिए कि सिद्दारामैया सरकार ने पिछले पांच सालों में क्या-क्या काम किये। ”
शाह ने मतदाताओं से भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बी एस येद्दियुरप्पा को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा,“ वह कर्नाटक को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे।” विधानसभा चुनावाें में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हार चुकी है आैर 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी यही होगा। कांग्रेस हार जायेगी।