महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा बनाएगी सरकार: विजयवर्गीय

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज दावा करते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों में सरकार भाजपा ही बनायेगी।;

Update: 2019-10-24 15:11 GMT

इंदौर । महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज दावा करते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों में सरकार भाजपा ही बनायेगी।

 विजयवर्गीय ने आज यहां अपने गृह नगर इंदौर स्थित अपने निज निवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने यहां कहा निश्चित रूप से भाजपा को उतनी सफ़लत नहीं मिली जितनी कि उम्मीद थी, लेकिन शाम तक महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के कई निर्दलीय टिकिट न मिलने से भाजपा छोड़ चुनाव मैदान में उतर गए थे। अब जब चुनाव समाप्त होकर परिणाम सामने आ रहें है। तब वे सब (निर्दलीय) हमारे साथ है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बहुमत संख्या जिसके पास होगी, वही वहां सरकार बनाएगा।

 विजयवर्गीय ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमे बहुमत न मिलने पर हम खरीद-फरोख्त की राजनीति की तरफ नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुमत संख्या के साथ दोनों राज्यो में भाजपा ही सरकार बनने जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News