जीत के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ देगी भाजपा : शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि गुजरात में उनकी पार्टी इस बार अपने जीत के सभी पुराने रिकार्ड तोड़ देगी;

Update: 2017-11-21 23:49 GMT

भावनगर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि गुजरात में उनकी पार्टी इस बार अपने जीत के सभी पुराने रिकार्ड तोड़ देगी।

श्री शाह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी को इस बार 150 से अधिक सीटें राज्य की जनता जिताएगी और यह गुजरात में जीत के पुराने सभी रिकार्ड तोड़ देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही पार्टी के बडी संख्या में कार्यकर्ता लोगों से संपर्क अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुद्दा नहीं होने के चलते कांग्रेस जानबूझ कर गुजरात में एक बार फिर जातिवादी राजनीति को चुनाव का मुद्दा बनाने में जुटी है पर पहले भी उसके ऐसे प्रयासों को विफल कर चुकी जनता इस बार भी उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में भाजपा पिछले 22 साल से सत्ता में है और इसने इस बार 182 में से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।
इससे पहले इसकी उच्चतम सीट संख्या 129 रही है।

Full View

Tags:    

Similar News