पाकिस्तान पर ट्रंप के बयान का बीजेपी ने किया स्वागत
भाजपा ) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आतंकवादियों को पनाह देने पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिए जाने का स्वागत किया है;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आतंकवादियों को पनाह देने पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिए जाने का स्वागत किया है और मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।
भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर ट्रंप के बयान का समर्थन किया। राव ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान के लिए ‘टेररिस्तान’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए उसे धोखेबाज कहने के लिए ट्रंप को बधाई देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया।
राव ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रिय राहुल जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कूटनीति के परिणाम आपके सामने हैं।
Congrats to POTUS for calling Terroristan's bluff & signalling resolve to end Pak's deceit. Dear RahulG, here are results of diplomacy of PM @narendramodi ji. When will you see Pak "drama" instead of targeting Indian army.Are you rushing Aiyers to hug & console Pak over the snub? https://t.co/or0FHHtjA5
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादियों को पनाह देने के मामले में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि बीते 15 सालों में आतंकवाद को बढ़ावा देना बेवकूफी भरा फैसला रहा है।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “ अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला।हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया।वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे।अब और नहीं।”
The United States has foolishly given Pakistan more than 33 billion dollars in aid over the last 15 years, and they have given us nothing but lies & deceit, thinking of our leaders as fools. They give safe haven to the terrorists we hunt in Afghanistan, with little help. No more!
ट्रंप के इस ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान की आतंकवादी संगठनों को संरक्षण देने की नीति पर अमेरिका की ओर से शिकंजा कसा जा सकता है। इससे पहले भी इस मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान को कई बार फटकार लगाई जा चुकी है।
इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान अराजकता, हिंसा और आतंकवाद फैलाने वाले लोगों को पनाहगाह देता है।