यूपी में बीजेपी की लहर चल रही: उमा भारती
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आज दावा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है और राज्य विधानसभा में अन्य पार्टियां उससे मुकाबला करने की कोशिश में जुटी हैं।;
बरेली। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आज दावा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है और राज्य विधानसभा में अन्य पार्टियां उससे मुकाबला करने की कोशिश में जुटी हैं।
भारती ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा श्री मोदी के ‘अच्छे दिन’ के आने के वायदे को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि मोदी देश के अच्छे दिन लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं ।
सूबे में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा का किस पार्टी से मुकाबला है, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना था कि भाजपा का मुकाबला किसी पार्टी से नहीं है। दूसरे दल भाजपा से मुकाबले की कोशिश में हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। समाजवादी पार्टी सपा और कांग्रेस के बीच राज्य विधानसभा के चुनाव में हुए गठबंधन के बारे में पूछने पर उन्होने जवाब दिया कि राहुल और अखिलेश भाजपा के होते बुलंद हौसले से डर गए हैं, इसलिए चुनाव में एक हो गए हैं ।