आरक्षण खत्म करना चाहती थी भाजपा : सुरजेवाला

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण समाप्त करना चाहती थी;

Update: 2017-09-24 21:32 GMT

कैथल। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण समाप्त करना चाहती थी। श्री सुरजेवाला यहां वाल्मीकि सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने निकट अतीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के ही मनमोहन वैद्य के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि यह भाजपा की भविष्य की रणनीति थी।

कांग्रेस के आरक्षण के पक्ष में होने का दावा करते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि आरक्षण समाप्त किया गया तो वाल्मीकि समेत दलित कई लाभों से वंचित हो जाएंगे।

उन्होंने भाजपा शासन में दलितों पर बढ़ रहे हमलों पर चिंता जताई और मुलाना के विधायक संतोष सरवण पर कथित संघ समर्थकों के हमले तथा बवनी खेरा के विधायक बिशंबर वाल्मीकि को सार्वजनिक कार्यक्रम में अपमानित करने की कोशिश जैसी घटनाओं का हवाला दिया।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़कर 2016 में साठ हजार हो गये हैं जबकि 2013 में इनकी संख्या चालीस हजार के करीब थी।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय लगभग 90 हजार दलितों को नौकरियां दी गईं जबकि 2015 में यह संख्या 8436 थी।

Full View

Tags:    

Similar News