बवाना उप चुनाव में आप व भाजपा का मत प्रतिशत घटा

बवाना विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है, लेकिन कांग्रेस का वोट प्रतिशत जो 2015 के विधानसभा चुनाव में 7.87 प्रतिशत था वह बढ़कर 24.21 प्रतिशत हो गया है;

Update: 2017-08-29 13:11 GMT

नई दिल्ली। बवाना विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है, लेकिन कांग्रेस का वोट प्रतिशत जो 2015 के विधानसभा चुनाव में 7.87 प्रतिशत था वह बढ़कर 24.21 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश कांग्रेस इस बात से बेहद खुश हैं कि कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार को जो 31919 वोट मिले है वे 2015 के विधानसभा चुनाव में मिले वोटों का दुगने से भी अधिक है क्योंकि 2015 में उनको 14749 वोट मिले थे और इसी तरह देखें तो बवाना विधानसभा उपचुनाव में सिर्फ  कांग्रेस का ही वोट प्रतिशत में बढ़ा है।

प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अरविन्द केजरीवाल को बवाना विधानसभा के उपचुनाव में आप पार्टी के उम्मीदवार की जीत की बधाई के साथ तंज कसते हुए कहा केजरीवाल व उनका पूरा मंत्रीमंडल बवाना विधानसभा में चार महीने से आम आदमी पार्टी के लिए वहां जमा हुआ थे और वहां की जनता को भ्रमित व झूठे वायदे करके वोट मांग रहे थे। प्रदेश कांग्रेस ने भी लड़ाई लड़ी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ाने में कठोर परिश्रम किया, क्योंकि आठ प्रतिशत से कांग्रेस 25 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में इस बवाना विधानसभा में कांग्रेस को 11.26 प्रतिशत के साथ कुल 19089 वोट मिले थे जबकि अब यदि उससे भी तुलना करें तो बहुत सुधार हुआ है। गौरतलब है कि कांग्रेस के मुकाबले मत प्रतिशत की तुलना यदि आप व भाजपा से करें तो दोनों के मत प्रतिशत में कमी आई है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार को बवाना विधानसभा में 57.91 प्रतिशत के साथ 109259 वोट मिले थे। 

जबकि आज के बवाना उपचुनाव में आप पार्टी के उम्मीदवार को 45.43 प्रतिशत के साथ 59.886 वोट मिले हैं। जाहिर है कि पार्टी के वोटों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। बवाना उपचुनाव में भाजपा को 27.18 प्रतिशत के साथ 35834 वोट मिले हैं स्पष्टï है कि भाजपा के 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत में भी कमी आई है। क्योंकि भाजपा को 2015 के विधानसभा चुनाव में 31.40 प्रतिशत के साथ 59236 वोट मिले थे। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को बवाना विधानसभा में 47 प्रतिशत के साथ 79690 वोट मिले थे। कांग्रेस इस बात से ही खुश है कि वह कई राउंड में आगे रही और कांग्रेस के नेता चतर सिंह कहते हैं कि बवाना उपचुनाव में छह में से कांग्रेस ने दो वार्डों नांगल ठाकरान व पूंठ खुर्द में जीत दर्ज की है। जबकि निगम चुनाव में कांग्रेस इन छह वार्डों में हारी थी। 
 

Tags:    

Similar News