भाजपा के दिग्गज नेता मराठवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा मराठवाडा में कई रैलियों को संबो;

Update: 2019-10-12 02:49 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा मराठवाडा में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष डाक्टर भागवत कराड ने यूनीवार्ता को आज यहां बताया कि श्री मोदी 16 अक्टूबर को जालना और परतूर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे तथा दूसरे दिन पर्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 अक्टूबर को गंगापुर चुनाव क्षेत्र से खड़े उम्मीदवार प्रशांत बांब के पक्ष में प्रचार करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरंगाबाद (पूर्व) चुनाव क्षेत्र से खड़े अतुल सावे के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा कल 12 अक्टूबर को जालना जिला के अंबाड़ में तथा चिकलथना में चुनाव प्रचार करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News