भाजपा अनुच्छेद 370 को लेकर मुंबई में करेगी 300 नुक्कड़ नाटक

अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का मसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा होने की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद भाजपा की प्रदेश इकाई अब इस पर नुक्कड़ नाटक करने की योजना बना रही है;

Update: 2019-09-13 03:38 GMT

मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने का मसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा होने की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई अब इस पर नुक्कड़ नाटक करने की योजना बना रही है। पार्टी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि भाजपा जनजागरूकता पैदा करने के लिए 300 नुक्कड़ नाटक करेगी।

ये नुक्कड़ नाटक शुक्रवार से शुरू होगी और मुंबई की सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर नाटक का मंचन किया जाएगा। इसकी शुरुआत अंधेरी पश्चिम के वरसोवा से होगी।

Full View

Tags:    

Similar News