पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

 राजस्थान के बीकानेर में कोरोनाकाल के चलते सीमित संख्या भारतीय जनता पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा राजनीतिक हिंसा एवं द्वेषता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया;

Update: 2021-05-05 16:38 GMT

बीकानेर।  राजस्थान के बीकानेर में कोरोनाकाल के चलते सीमित संख्या भारतीय जनता पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा राजनीतिक हिंसा एवं द्वेषता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ने विरोध स्वरुप काले कलर का मास्क, काली पट्टी और गाऊन पहनकर हाथों में ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस तथा राजनैतिक हिंसा और द्वेषता के खिलाफ ..स्लोगन और तख्तियां लेकर नारेबाजी की।

पार्टी जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक दूसरे की जान बचाने के लिए कार्यरत है, वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी गुण्डा तत्व लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर आक्रमण और हिंसा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News