किसानों की समस्या को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

भाजपा मण्डल पलारी एवं दक्षिण का एक दिवसीय सयुक्त धरना प्रदर्शन बस स्टैंड पलारी में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा के बैनरतले किया गया भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ प्रदेश सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है;

Update: 2021-09-15 10:27 GMT

पलारी। भाजपा मण्डल पलारी एवं दक्षिण का एक  दिवसीय सयुक्त धरना प्रदर्शन बस स्टैंड पलारी में किसानों की विभिन्न मांगों को  लेकर भाजपा के बैनरतले किया गया भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ प्रदेश सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है। किसान मोर्चा का उद्देश्य "समृद्ध राष्ट्र, खुशहाल किसान" बनाना है। विगत ढाई वर्षों से राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण प्रदेश के किसानों को बिजली से लेकर खाद-बीज तक व धान खरीदी के समय बारदाना के विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ता है।

सरप्लस बिजली वाले राज्य छत्तीसगढ़ में लगातार अघोषित बिजली कटौती चल रही है और राज्य सरकार ने बिजली की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी दु:खद और चिंताजनक है। महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए कहा गया है कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए उक्त 6 बिंदुओं की मांग को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें। प्रदेश के अल्प बारिश वाले विकासखंडों को जल्द सूखाग्रस्त घोषित करें. कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस प्रदाय करे अघोषित बिजली कटौती पूर्णता बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए स्थायी पम्प कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करे सोसाइटीयों में खाद की नियमित आवक बनी रहे, व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगे 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करें इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए राज्य सरकार को निर्देशित करें ताकि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा हो सके। राज्यपाल के नाम तहसीलदार पलारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल विपिन बिहारी वर्मा योगेश चंद्राकर दुर्गा महेश्वर तेजराम वर्मा, मण्डल अध्यक्ष नन्दकुमार वर्मा महेंद्र साहू, ओमप्रकाश चन्द्रवंशी पवन वर्मा पप्पू वर्मा अमित वर्मा दीपक वर्मा संतोष वर्मा हुलास वर्मा मिथलेश साहू भुनेश्वरी वर्मा रमेश धीवर राजू बंजारे डगेश्वर वर्मा राजू बंजारे एवं सैकड़ो कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News