भाजपा प्रवक्ता ने नोएडा के डीएम को दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और चिन्मय मिशन सेंट्रल ने नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए;

Update: 2021-06-26 00:13 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और चिन्मय मिशन सेंट्रल ने नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से नोएडा के कोरोना मरीजों को मदद मिलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में चिन्मय मिशन के सहयोग से वो डीएम सुहास एलवाई को दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इन कंसंट्रेटर को ग्रामीण क्षेत्र प्राइमरी हेल्थ सेंटर और गवर्नमेंट हास्पिटल में उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ दीपक अहोरी, सीएमएस रेनू अग्रवाल, चिन्मय मिशन से अनिल सग्गर, नागराज और शंकर दत्ता मौजूद रहे। गोपाल कृष्ण अग्रवाल डेमोक्रेटिक आउटरीच फॉर सोशल ट्रांसफारमेशन (दोस्त) नामक संस्था के संरक्षक भी हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News