भाजपा का दलित प्रेम दिखावा : माकपा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर पर रासुका की अवधि तीन महीने और बढ़ाने पर योगी सरकार की निंदा की और कहा कि भाजपा का दलित प्रेम महज दिखावा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-03 23:29 GMT
लखनऊ। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर पर रासुका की अवधि तीन महीने और बढ़ाने पर योगी सरकार की निंदा की और कहा कि भाजपा का दलित प्रेम महज दिखावा है।
पार्टी ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा नेता, उसके सरकार के मंत्री दलितों के घर खाने के बहाने उनकी हमदर्दी पाना चाहते हैं, दूसरी ओर चंद्रशेखर और दूसरे कई दलित युवाओं को अनायास रासुका लगाकर जेल में बंद किए हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि भाजपा तथा योगी सरकार दलित प्रेम का नाटक और दिखावा कर रही है और उसका मकसद नाटकबाजी के जरिए केवल दलितों का समर्थन हासिल करना है।