भाजपा को लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए: कांग्रेस
मणिपुर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को पिछली कांग्रेस सरकारों के वित्तीय बोझ और अन्य समस्याओं का कारण बताकर लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए;
इंफाल । मणिपुर कांग्रेस के प्रवक्ता निंगोमबम बुपेंडा मैतेई ने मंगलवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को पिछली कांग्रेस सरकारों के वित्तीय बोझ और अन्य समस्याओं का कारण बताकर लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए।
मैतेई ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कि भाजपा ने आरोप लगाया कि उसने 8707 करोड़ रुपये के आर्थिक बोझ से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 2002 से 2017 तक ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस नेतृत्व वाली गठबंधन सरकारें मणिपुर की बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय अनुशासन और प्रबंधन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा न तो सही आंकड़े देती है और न ही कोई संदर्भ देती है। सटीक आंकड़ा 8807.82 करोड़ रुपये होना चाहिए था जिसका उल्लेख 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए सीएजी (भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट संख्या एक (2020) में किया गया है।
उन्होंने भाजपा को दूसरी सरकार पर दोषारोपण से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अगर भाजपा कांग्रेस सरकार को 8807.82 करोड़ के आर्थिक संकट के लिए दोषी ठहराती है, तब क्या 2022 में आने वाली सरकार को भी वर्तमान भाजपा को उसकी वित्तीय देनदारियों के लिए दोष देना चाहिए?
मैतेई ने कहा कि 2020 की सीएजी रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल के तहत राजकोषीय देनदारियां 2017-18 में 9565.94 करोड़ से 2018-19 में बढ़कर 10,463.92 करोड़ हो गयी और यदि निरंतर बढ़ने की प्रवृति जारी रही तो यह 13,000 करोड़ रुपये से कम नहीं होगी।