भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार के दावों पर पूर्व उप राष्ट्रपति से मांगा स्पष्टीकरण

भाजपा ने बुधवार को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस पर एक पाकिस्तानी पत्रकार के सनसनीखेज दावों को लेकर निशाना साधा

Update: 2022-07-13 23:13 GMT

नई दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस पर एक पाकिस्तानी पत्रकार के सनसनीखेज दावों को लेकर निशाना साधा।

भगवा पार्टी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के उस दावे पर अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें उसने कहा था कि वह यूपीए शासन के दौरान पांच बार भारत आया था और इस दौरान उसने एकत्र की गई संवेदनशील जानकारी वापस पाकिस्तान जाकर इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ साझा की थी।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उन दावों का जिक्र करते हुए कहा कि वह अंसारी के निमंत्रण पर भारत आए थे और उनसे मुलाकात भी की थी।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाटिया ने कहा, "अगर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तत्कालीन उपराष्ट्रपति सत्ताधारी दल द्वारा उठाए गए सवालों पर चुप रहते हैं, तो यह इन पापों को स्वीकार करने के समान होगा।"

भाटिया ने कहा, "भारत के लोग आपको (अंसारी) इतना सम्मान दे रहे हैं और आप देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। क्या यह देशद्रोह नहीं है? सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हामिद अंसारी को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि पत्रकार मिर्जा ने पाकिस्तान में एक साक्षात्कार में दावा किया है कि अंसारी ने उन्हें 2005-11 के दौरान भारत में पांच बार आमंत्रित किया था और बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा की थी, जो उन्होंने आईएसआई को मुहैया करा दी थी।

भाटिया ने आगे दावा किया, "मिर्जा ने अंसारी से जानकारी एकत्र की और इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया।"

उन्होंने आरोप लगाया कि मिर्जा को आतंकवाद पर एक सेमिनार में बोलने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने पूछा कि क्या आईएसआई के साथ जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति को आतंकवाद से लड़ने के तरीके पर बोलने के लिए आमंत्रित करते हुए आतंकवाद को समाप्त करना ही कांग्रेस की नीति है?

भाटिया ने मिर्जा के इस दावे की ओर भी इशारा किया कि उन्हें तीन शहरों का दौरा करने की स्थापित प्रथा के बावजूद सात भारतीय शहरों का दौरा करने के लिए वीजा दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News