तेलंगाना विधानसभा के लिए भाजपा की पहली सूची जारी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के 38 उम्मिदवारों कि सूची भाजपा ने जारी कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-21 12:59 GMT
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को दिल्ली में बैठक के बाद आगामी सात दिसम्बर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
जारी सूची के अनुसार, भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण मुर्शिदाबाद से चुनाव लडेंगे। वहीं भाजपा के मौजूदा विधायक जी किशन रेड्डी (अमीरपेट), चिंता रामचंद्र रेड्डी (खैरताबाद), एवीएसएस प्रभाकर (उप्पल) और टी राजा सिंह (गोशमहल) अपनी वर्तमान सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे।
इस सूची में शामिल अन्य प्रसिद्ध नाम एमएलसी एन रामचंद्र राव (मल्कज्गिरी), नेहरू युवा केंद्र के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आरएसएस नेता पराला शेखर राव एलबी नगर और तेदेपा के पूर्व विधायक वेंकटेश्वर राव (सूर्यापेट) से चुनाव लड़ेगे।