भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- वित्तमंत्री की घोषणाओं से किसानों की आय बढ़ेगी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शुक्रवार को किसानों के लिए किए ऐलान का स्वागत किया है;

Update: 2020-05-16 00:47 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शुक्रवार को किसानों के लिए किए ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "मैं आज वित्त मंत्री द्वारा घोषित कृषि सुधारों का स्वागत करता हूं। आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और किसानों को बेहतर लाभ सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम बिक्री समझौतों के लिए एपीएमसी अधिनियम और कानूनी ढांचे में संशोधन जैसे प्रभावी निर्णयों के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।"

जेपी नड्डा ने दूसरे ट्वीट में कहा, "आज की घोषणाओं से बहुत लाभ होगा। किसानों की आय में वृद्धि होगी। कृषि आधारभूत ढांचे के लिए एक लाख करोड़ का फंड, स्थानीय कृषि उपज के वैश्विक विपणन के लिए एक योजना, हर्बल खेती करने वालों को लाभ पहुंचाने के लिए नई योजनाएं, फल और सब्जी उगाने वाले, मधुमक्खी पालने वाले, मछली पालन और डेयरी आदि को लाभ मिलेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News