सपा है कुआं, बीएसपी है खाई:  अमित शाह    

उत्तर प्रदेश में चौथे के चरण के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने  इलाहाबाद के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया।;

Update: 2017-02-21 15:24 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में चौथे के चरण के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने  इलाहाबाद के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा को कुंआ तो बसपा को खांई बताते हुए आजम खान ,अतीक अहमद और बीएसपी से मुख्तार और अफजल अंसारी को गुंडा करार दिया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

अमित शाह  का रोड शो  हर्षवर्धन चौराहा से मधवापुर सब्जी मंडी, बैरहना, बैरहना पुलिस चौकी, बाई का बाग, कोठा पारचा और रामभवन चौराहा से होते हुए सुलाकी चौराहे पर खत्म होगा। और इस दौरान शहर के 50 स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया । 

 

Tags:    

Similar News