कल उदयपुर दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उदयपुर में मंगलवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं;

Update: 2018-09-17 18:08 GMT

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उदयपुर में मंगलवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आज यहां कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में संभाग के छह जिलों की 28 विधानसभाओं के शक्ति केन्द्रों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

शाह इसके बाद अपरान्ह साढ़े तीन बजे फतह स्कूल में आयोजित होने वाले जनजाति उपयोजना क्षेत्र के 16 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोनों कार्यक्रमों के पश्चात श्री शाह उदयपुर नगर निगम के सभागार में आई टी स्वयं सेवकों की बैठक को संबोधित करेंगें। इस बैठक में संभाग की सभी विधानसभाओं के आईटी सेल के वालंटियर्स मौजूद रहेंगें।

 शाह इसके बाद उदयपुर में चातुर्मास कर रहे आचार्य शिवमुनि के दर्शन करेंगें तथा इसके बाद नारायण सेवा संस्थान में जायेंगे। श्री शाह का इसके बाद वायुयान से दिल्ली प्रस्थान करने का कार्यक्रम हैं।

Full View

Tags:    

Similar News