भाजपा ने की आपातकाल के विरोध में कांग्रेस को घेरने की तैयारी, देशभर में मनेगा ब्लैक डे
25 जून, 1975 को लगाई गई इमरजेंसी को आज 43 साल पूरे हो गए हैं औऱ भाजपा ने इस दिन कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है;
नई दिल्ली। 25 जून, 1975 को लगाई गई इमरजेंसी को आज 43 साल पूरे हो गए हैं औऱ भाजपा ने इस दिन कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है।
भाजपा आज और कल को देशभर में आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाएगी। 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में भाजपा पूरे देश में काला दिवस मना रही है। जानकारी के मुताबिक भाजपा देशभर के सभी बड़े शहरों में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए कांग्रेस की घेराबंदी करेगी। इसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, बीजेपी 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए इमरजेंसी के विरोध में ब्लैक डे मनाने जा रही है। इसके बाद 26 जून को बीजेपी एक साथ कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, प्रेस कॉन्फेंस में कांग्रेस पर हमले की जिम्मेदारी बीजेपी के मंत्रियों पर होगी। जबकि 26 जून को अमित शाह गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आपको बता दें कि25 जून, 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन के हस्ताक्षर के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था।
इस आपातकाल के दौरान 26 जून की सुबह लोकनायक जय प्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई समेत तमाम दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया था। आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था जब राजनीतिक कारणों से देश में आपातकाल लगाया गया था।