भाजपा चुनाव से पहले राम मंदिर पर विचारों का ध्रुवीकरण करती है: चिदंबरम
कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया;
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया और कहा कि अयोध्या मुद्दा 'एक जानी-पहचानी कहानी' है।
उन्होंने कहा, "भाजपा हर पांच साल बाद चुनाव से पहले राम मंदिर पर विचारों का ध्रुवीकरण करती है। कांग्रेस पार्टी का मत है कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और सभी को न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमें जल्दबाजी करनी चाहिए।"
चिदंबरम का यह बयान सर्वोच्च न्यायालय के राम मंदिर मामले की सुनवाई अगले साल जनवरी में उपयुक्त पीठ में करने के निर्णय के बाद आया है। अदालत ने हालांकि कोई विशेष तिथि बताने से इनकार कर दिया है।
सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता बाली पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अगले साल जनवरी में सुनवाई करने का निर्णय लिया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में अयोध्या के विवादित स्थल के तीन हिस्से कर राम लला, निर्मोही अखाड़ा और वास्तविक मुस्लिम वादी में बांट दिया था।