तेजस्वी ने BJP को परिवारवाद के मुद्दे पर फटकारा
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला परिवार तो भाजपा का जन्मदाता आरएसएस परिवार है।;
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला परिवार तो भाजपा का जन्मदाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) परिवार है।
यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दिल की बात श्रृंखला के तहत लिखा कि अक्सर दूसरे राजनीतिक दलों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाली भाजपा का जन्मदाता ही देश में परिवारवाद को सर्वाधिक बढ़ावा देने वाला "आरएसएस" परिवार है।
इस परिवार मात्र जुड़ने से भाजपा के लिए कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार तुरन्त योग्य, कर्मठ, देशप्रेमी और अनुभवी कहलाने लगता है। उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगाने वालों को ना तो परिवार आधारित पार्टी जैसे शिव सेना, लोक जनशक्ति पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, पीडीपी इत्यादि से चुनावी गठबंधन से कोई परहेज़ है और ना ही अपने ही दल में पनप रहे परिवार केंद्रित महत्वाकांक्षा से कोई तकलीफ़ है।
दोहरे चाल, चरित्र और चेहरे वाली पार्टी भाजपा अपने पल्लू में नहीं झाँकती जिसमें अनगिनत परिवार जैसे कल्याण परिवार, राजनाथ परिवार, बहुगुणा परिवार, आर्य परिवार, मुंडे परिवार, महाजन परिवार, धूमल परिवार, वर्मा परिवार, गोयल परिवार, मिश्र परिवार, टण्डन परिवार, रमन परिवार, येदुर्रप्पा परिवार, बेल्लारी परिवार, जसवंत परिवार, सिन्हा परिवार, ठाकुर परिवार, चौबे परिवार इत्यादि अनेकों अनेक परिवार नहीं दिखते है।