भाजपा विधायक ने की कलेक्टर की अनुशंसा तो कॉंग्रेस ने की कलेक्टर को हटाने की मांग

कलेक्टर को यथावत रखने विधायक का पत्र वायरल;

Update: 2023-10-15 22:08 GMT
 
नरसिंहपुर/ भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में 9 अक्टूबर से आचार संहिता पूरे तरह से प्रभावशाली हो गई। वहीं राजनीति संबंधी कुछ पत्र भी वायरल हुए हैं वायरल हुआ पत्र 10 अक्टूबर को नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल का है जो की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजा है जिसमें लिखा है कि जिले में पदस्थ कलेक्टर को विधानसभा चुनाव तक यथावत रखने की मांग की गई है वहीं दूसरा पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधायक जालम सिंह पटेल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं और मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग से कलेक्टर रिजू बाफना को हटाने की मांग की है।

विधायक जालम सिंह ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर नरसिंहपुर की अनुशंसा में दिया पत्र

कलेक्टर की कार्यप्रणाली से समस्त नरसिंहपुर  जिले के नागरिक खुश है ऐसी खबर चल रही है कि राजनैतिक कारणों से कलेक्टर महोदय को हटाया जा रहा है अगर ऐसा होता है तो अस्वीकार होगा और जनविरोधी होगा विगत दिनों जिला नरसिंहपुर में कलेक्टर नरसिंहपुर ने लाडली बहन का कार्य सफलतम तरीके से किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन के लिए नरसिंहपुर से हितग्राहियों को बड़ी संख्या में पहुंचने में प्रमुख भूमिका रही थी वहीं गाडरवारा में भी मुख्यमंत्री का सफल कार्यक्रम रहा था अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कार किया जाना चाहिए ना कि हटाया जाना चाहिए अतः ईमानदार अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए और विधानसभा चुनाव तक नरसिंहपुर के कलेक्टर रिजू बाफना की पदस्थ रहे जिससे निर्वाचन भी निष्पक्ष संपन्न हो सके।

कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली हो गई है और ऐसी स्थिति में भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ने नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर रिजू बाफना जो कि उनके नजदीकी व्यक्ति है भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य करते हैं उनको अन्यत्र स्थानांतरित न किए जाने की अनुशंसा की है।
 
साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दी है कि जिला कलेक्टर रिजू बाफना के स्थानांतरण किए जाने की दशा में जन विरोधी आंदोलन जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। अतः निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि भाजपा नेता विधायक जालम से पटेल की ओर से चुनाव कार्य में हस्तक्षेप करना सरासर प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है इसलिए जिला कलेक्टर नरसिंहपुर रिजू बाफना  जो कि भाजपा समर्थक अधिकारी प्रतीत हो रहे हैं उन्हें तत्काल अन्यत्र स्थांतरित किया जाए और भाजपा विधायक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए जिससे कि विधानसभा के चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके जो की न्यायोचित होगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News