समाजवादी पार्टी से एलएलसी वीरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल
समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने से कैराना तथा बागपत में पार्टी को काफी बड़ी मदद मिलेगी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-30 13:12 GMT
नई दिल्ली । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता वीरेंद्र सिंह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह गूर्जर के बड़े नेता है। भाजपा कार्यालय में आज उनको भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
वीरेन्द्र सिंह कैराना (शामली) से ताल्लुक रखते हैं और यूपी में 6 बार विधायक रह चुके हैं। आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को है । कैराना में भी इसी दिन मतदान होगा । पिछले साल कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई थी। इस बार बीजेपी कैराना में कोई चूक नहीं करना चाहती है।