बीजेपी मतलब 'बिजनेस जलाओ पार्टी' : अखिलेश दास
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अखिलेश दास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'बिजनेस जलाओ पार्टी' बताया है। उनका कहना है कि नोटबंदी करके भाजपा की केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों का नुकसान किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-25 17:56 GMT
लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अखिलेश दास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'बिजनेस जलाओ पार्टी' बताया है। उनका कहना है कि नोटबंदी करके भाजपा की केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों का नुकसान किया है।
छोटे कामगारों को काम नहीं है। उनका कहना था कि भाजपा केवल जुमला पार्टी ही है। दास ने कहा कि चुनाव के चार चरण के बाद सपा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में बहती हवा को देखकर भाजपा बौखला गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश के जनकल्याणकारी कार्य और राहुल गांधी के प्रति किसानों के भरोसे से भाजपा घबरा गई है, इसलिए अब वह अनाप शनाप बातें कर रही है।बसपा को भाजपा की बी टीम बताते हुए उन्होंने कहा, "वह कहीं पर भी लड़ाई में नहीं है। जनता और व्यापारी पूरी तरह से गठबंधन के पक्ष में है और सरकार गठबंधन की ही बनेगी।"