छत्तीसगढ़ में भाजपा ने नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया

छत्तीसगढ़ में भाजपा में बदलाव का सिलसिला जारी है, अब पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष की कमान धरमलाल कौशिक से लेकर नारायण चंदेल के हाथ में सौंप दी है;

Update: 2022-08-18 04:22 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा में बदलाव का सिलसिला जारी है, अब पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष की कमान धरमलाल कौशिक से लेकर नारायण चंदेल के हाथ में सौंप दी है।

भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को हुई, इस बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी पी पुरदेश्वरी मौजूद थीं। उन्होंने विधायकों से रायशुमारी की और उसके बाद विधायक नारायण चंदेल को विधानसभा में पार्टी का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का ऐलान किया। चंदेल को धरमलाल कौशिक की जगह नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

भाजपा में पहले प्रदेशाध्यक्ष में बदलाव हुआ और सांसद अरुण साव को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया और उसके बाद अब नेता प्रतिपक्ष में बदलाव किया गया है। इसके पहले क्षेत्रीय संगठन मंत्री के तौर पर अजय जामवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। जामवाल के पास छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का प्रभार है, मगर उनका मुख्यालय रायपुर रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News